आलीशान मकान में चल रहे गांजे के कारोबार का खुलासा, एक गिरफ्तार
Revealing the business of cannabis running in a luxurious house, one arrested
गिरिडीह :- बगोदर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बगोदर-सरिया रोड के विवेक नगर में एक मकान से करीब साढ़े छह किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजे की अवैध तस्करी एक आलीशान मकान से किया जा रहा था. बगोदर-सरिया डीएसपी विनोद कुमार महतो और थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को सफलता मिली.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक बगोदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बगोदर क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा का कई तस्कर व्यवसाय कर रहे हैं. चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर व्यवसाय किया जा रहा है. नशे के कारोबार में इलाके के कई तस्कर सक्रीय हैं. बगोदर और सरिया पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के तहत रविवार शाम को बगोदर-सरिया रोड़ के संकट मोचन मंदिर के पास के विजय प्रसाद के गुमटी में छापेमारी की. जहां से गांजे के करीब 90 पैकेट बरामद किया गया. इसके बाद शक के आधार पर छापेमारी करते हुए विवेक नगर स्थित विजय प्रसाद के मकान में पुलिस ने छानबीन की तो वहां करीब साढ़े छह किलो गांजा बरामद किया.
रिपोर्ट – राजेश राज