डीएमएफटी प्रबंध परिषद की बैठक में डीसी ने कहा प्राथमिकता के आधार पर करें योजनाओं का चयन
DC said in DMFT Management Council meeting, select schemes on priority basis
लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंध परिषद की बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त ने उपस्थित सदस्यों को कहा कि डीएमएफ फण्ड की इस जिले में अन्य जिलों की तुलना में राशि कम है, आवश्यकताएं अधिक हैं, अतः प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर लेंगे। पेयजल, विद्युत, पुलिया, रोड, स्वास्थ्य उप केंद्र आदि जरूरत के आधार पर लोगों को दी जाएगी। बैठक में जिन योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया उनमें मन्हेपाठ, तुइमु पंचायत तथा हेसांग पंचायत को पेशरार से जोड़ने के लिए नदियों में पुलिया निर्माण जिसमें एक स्वीकृत है तथा दो पुलिया को लेने का प्रस्ताव दिया गया। खनन प्रभावित क्षेत्रों की योजनाओं को लेने पर बल देते हुए प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय तीसिया के भवन निर्माण, मन्हेपाठ में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण, बेठत पंचायत के भूषाड़ में सामुदायिक भवन, जलमीनार, आंगनबाड़ी केंद्र, चेकडैम मध्य विद्यालय बेठट की घेराबंदी, बैंक का प्रस्ताव मुखिया लक्ष्मी उरांव द्वारा रखा गया।पाखर पंचायत की मुखिया के द्वारा डूमरपाट में यात्री सेड, बांग्लापाट विद्यालय में जल मीनार, पाखरगढ़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र, सेन्हा प्रखंड प्रमुख के द्वारा सेन्हा, उगरा तथा झालजमीरा के लोगों के लिए सिंचाई बिजली की व्यवस्था, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव द्वारा पेयजल स्थल का निरीक्षण प्रखंडवार जांच कर लेने की बात रखी, जिसपर प्रखंड में टीम बनाकर जांच रिपोर्ट प्राप्त करने की बात कही गई।
मनरेगा से योजनाओं को लेकर कार्य कराया जाएगा
सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद ने सिरम पंचायत के सीरम में आंगनबाड़ी भवन जर्जर होने की बात कही जिसे नया निर्माण का प्रस्ताव रखा। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा मुर्मू पीकेट के बगल में सामुदायिक भवन का निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। पेशरार के सहेदापाट में पीने की पानी हेतु जलमीनार, पुलूंग में पहुंच पथ तथा आंगनबाड़ी निर्माण, किस्को प्रखंड प्रमुख द्वारा बगड़ू पंचायत भवन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। इसके अतिरिक्त लोगों को लिखित प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में विशेष केंद्रीय सहायता डीएमएफटी 14 वें, 15 वें वित्त आयोग तथा मनरेगा से योजनाओं को लेकर कार्य कराया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिंहा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि नीशीत जयसवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, अमित बेसरा, सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, प्रमुख सेन्हा, किस्को, पेशरार, मुखिया बेठठ, पेशरार, पाखरं हिंडालको के बासुदेव गंगोपाध्याय, दुर्गा भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्को, पेशरार सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट : कयूम खान