वाराणसी,13 जनवरी (सन्मार्ग लाइव) उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सेवापुरी विकास खंड में किसान कल्याण मिशन के लाभार्थी किसानों को बुधवार को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा आमदनी दोगुनी करने में सहायक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की उनसे अपील की।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा किसानों को रोटावेटर, सोलर पंप, कस्टम हायरिंग सेन्टर, स्प्रेयर एवं उद्यान विभाग में लाभान्वित कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा भारत सरकार द्वारा पारित किये गये नये कृषि कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Posted at: Jan 13 2021 9:02PM