औरंगाबाद, 13 जनवरी (सन्मार्ग लाइव) बिहार के औरंगाबाद जिला पुलिस ने बुधवार को करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये मूल्य का हेरोइन तथा अफीम जब्त किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बारून थाना क्षेत्र के सीरिस गांव में सूचना के आधार पर एक मकान पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम की गई छापामारी के दौरान वहां से 660 ग्राम हेरोइन और एक किलो अफीम जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन तथा अफीम की सरकारी मशीन से जांच किए जाने पर उसके हेरोइन तथा अफीम होने की पुष्टि की गई है।